A Hindi News Portal!

Sunday, September 15, 2013

News in Hindi: Antony undergoes prostate surgery


Defence Minister

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी का रविवार को यहां आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में प्रोस्टेट का ऑपरेशन किया गया। 

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह सामान्य ऑपरेशन था, जो सफल रहा। वह कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगे।
73 वर्षीय एंटनी को स्पांडिलाइटिस भी है, जिस पर नियंत्रण के लिए उन्हें हर वर्ष सर्दियों की शुरुआत से पहले आयुर्वेदिक इलाज लेना पड़ता है।

Original.. http://www.jagran.com/news/national-antony-undergoes-prostate-surgery-10729064.html

0 comments:

Hindi News