A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

10 Things You Don't Know About Sridevi

Sridevi
आज भी जवां दिखने वाली बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी आज 50 बरस की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी 10 बातें बताएंगे, जो शायद आपने इससे पहले नहीं सुनी होंगी।

1. श्रीदेवी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी। चांदनी फिल्म में पहली बार उन्होंने अपने डायलॉग खुद बोले थे। इससे पहले ज्यादातर फिल्मों में अभिनेत्री नाज ने उनके लिए डबिंग की थी। 1986 में आई फिल्म 'आखिरी रास्ता' में रेखा ने श्रीदेवी के लिए डबिंग की थी।

2. मिस्टर इंडिया के निर्देशक बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी को उनकी मां के सामने फिल्म ऑफर की तो श्रीदेवी की मां ने फीस के तौर पर 10 लाख रुपए मांगे। बोनी कपूर ने 10 की बजाय 11 लाख रुपए श्रीदेवी को दिए। बाद में बोनी ने खुद माना कि वह श्रीदेवी को ज्यादा फीस देकर उनके करीब जाना चाहते थे। आखिरकार बोनी को इसका फायदा भी मिला और वह श्रीदेवी से शादी करने में कामयाब रहे।
3. श्रीदेवी के करियर की दो सबसे सुपरहिट फिल्म चांदनी और नगीना में वह उन किरदारों के लिए निर्देशक की पहली पसंद नहीं थी, जो निभाकर वह स्टार बन गई। नगीना पहले जयाप्रदा को करनी थी और चांदनी रेखा को। लेकिन किस्मत तो श्रीदेवी पर मेहरबान थी।
4. श्रीदेवी और जयाप्रदा में जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता थी। दोनों एक-दूसरे से बातचीत करना भी पसंद नहीं करती थीं। बताते हैं कि 1984 में 'मकसद' फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने इन दोनों को मेकअप रूम में इसलिए बंद कर दिया, ताकि दोनों की दोस्ती हो जाए। लेकिन जब दो घंटे बाद मेकअप रूम का दरवाजा खुला तो भी दोनों चुपचाप बैठी थीं।
5. श्रीदेवी ने फिल्म 'चालबाज' का गाना 'न जाने कहां से आई है..' की शूटिंग 103 डिग्री बुखार में थी। उनकी मेहनत सफल हुई और इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
6. श्रीदेवी को हिम्मतवाला फिल्म से हिंदी फिल्मों में हिट करने का श्रेय जिन के राघवेंद्र राव को जाता है, उन्होंने ही श्रीदेवी को साउथ में भी हिट कराया था। राघवेंद्र के साथ श्रीदेवी ने बाल कलाकार के तौर पर भी काम किया था।
7. श्रीदेवी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं, जिनके पास सबसे पहले वैनिटी वैन आई।
8. रितिक रोशन बाल कलाकार के तौर पर पहली बार बोलते हुए फिल्म 'भगवान दादा' में श्रीदेवी के साथ ही नजर आए थे। इस फिल्म में रितिक के पिता राजेश रोशन और रजनीकांत भी थे।
9. 'बाजीगर' में काजोल और शिल्पा शेट्टी ने जो रोल किए थे, वह दोनों किरदार डबल रोल के तौर पर श्रीदेवी को ही करने थे। लेकिन बाद में निर्माता को लगा कि अगर शाहरुख श्रीदेवी का कत्ल करेंगे तो लोगों को उनसे सहानुभूति नहीं होगी इसलिए कहानी में बदलाव किया गया।
10. श्रीदेवी ने अपनी दो फिल्मों 'सदमा' और 'चांदनी' में गीत भी गाए थे।

Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-10-things-you-dont-know-about-sridevi-10643361.html

0 comments:

Hindi News