
मास्को। कुछ खिलाड़ी शायद जब तक मैदान पर रहते हैं तब तक उन्हें बादशाहत ही रास आती है और कुछ नहीं। जमैका के दिग्गज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट भी खेल जगत के उन्हीं दिग्गजों में हैं। बोल्ट ने 14वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में फिर से अपनी बादशाहत कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। रविवार को बोल्ट ने अमेरिका के जस्टिन गैटलिन और हमवतन नेस्टा कार्टर को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
दीगू में हुई पिछली विश्व चैंपियनशिप में गलत शुरुआत के कारण अयोग्य घोषित हुए बोल्ट ने 9.77 सेकेंड का समय निकाला। गैटलिन 9.85 सेकेंड के साथ रजत पदक के हकदार बने, जबकि जमैका के कार्टर ने 9.95 सेकेंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इस रेस की खास बात रही कि पांच धावकों ने दस सेकेंड के अंदर इसे पूरा किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले बाकी दोनों धावक भी जमैकाई थे। रेस के बाद बोल्ट ने कहा, 'मैं खुश हूं, लेकिन मैं इससे भी बेहतर करना चाहता था। सेमीफाइनल के बाद मेरे पैरों में दर्द था, मुझे नहीं मालूम क्यों, लेकिन मेरी योजना विश्व रिकॉर्ड बनाने की नहीं थी, मैं बस जीतना चाहता था। जमैका में लोग मुझसे इससे कम की अपेक्षा नहीं कर रहे थे। वे हमेशा मुझसे वर्चस्व बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।'
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/sports-bolt-wins-gold-in-wac-to-maintain-his-supremacy-10640703.html
0 comments:
Post a Comment