जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार से आठ कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही, रक्षाबंधन की पूर्व संध्या व रक्षाबंधन वाले दिन भीड़ को ध्यान में रखते हुए 19 व 20 अगस्त को मेट्रो ट्रेन के फेरे बढ़ाने की भी घोषणा की गई है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली के बीच ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। इसलिए इस रूट पर आठ कोच वाली कुल 31 ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से चलाने की घोषणा की गई है। इसमें पहली आठ कोच वाली ट्रेन 19 अगस्त से चलने लगेगी। सोमवार सुबह आठ बजे द्वारका मेट्रो स्टेशन से यह ट्रेन नोएडा सिटी सेंटर के लिए रवाना होगी।
पिछले वर्षो में रक्षाबंधन व उसके एक दिन पहले मेट्रो में होने वाली भीड़ को देखते हुए 19 व 20 अगस्त को ऑफ पीक ऑवर में भी मेट्रो ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी कम नहीं की जाएगी। अमूमन सुबह साढ़े ग्यारह से शाम साढ़े चार बजे तक की अवधि में भीड़ कम होती है। इस वजह से इस दौरान मेट्रो ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी कम कर दी जाती है, लेकिन अगले दो दिनों तक ऐसा नहीं किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनें करीब तीन सौ अतिरिक्त फेरे लगाएंगी।
यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर 93 गार्ड व कस्टमर फेसिलिटेशन एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे। दिलशाद गार्डन, शाहदरा, वेलकम, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, पीतमपुरा, रोहिणी ईस्ट, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, जीटीबी नगर, यमुना बैंक, उत्तम नगर ईस्ट, नवादा, नोएडा सिटी सेंटर, बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर 18, एमजी रोड, हुडा सिटी सेंटर, सरिता विहार, लाजपत नगर, बदरपुर, पीरागढ़ी, नांगलोई, मुंडका आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त सीएफए तैनात रहेंगे। इसी तरह से 75 स्टेशनों पर 123 मेट्रो टिकटिंग स्टाफ की तैनाती होगी।
डीएमआरसी के अनुसार, पिछले वर्ष रक्षाबंधन के दिन 20 लाख तथा उसके एक दिन पहले 22 लाख यात्रियों ने मेट्रो से यात्रा की थी। वहीं इस वर्ष 8 अगस्त को एक दिन में मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 25 लाख तक पहुंच गई है। इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/national-delhi-metro-to-induct-first-8coach-train-on-blue-line-10655880.html
0 comments:
Post a Comment