A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

Fresh Violence in Kishtwar, ASP Among 10 Injured


violence in Kishtwar

जागरण संवाद केंद्र, किश्तवाड़किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाए गए क‌र्फ्यू के बीच सोमवार को फिर हिंसा भड़क गई। शहर के हडि़याल, मता व भूपनगर में लोग क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर सड़कों पर निकल आए। पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीजार्च व आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड हवाई फायर भी किए। लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया। इसमें एएसपी कुलवीर सिंह व उनके सहायक कर्मी सहित दस लोग घायल हो गए। इससे पहले रविवार रात को भी भीड़ ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर टेली कम्युनिकेशन का सामान लूट लिया और वाहन को आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब बारह बजे छह पुलिसकर्मी ठाठरी से अपनी निजी कार में सवार होकर किश्तवाड़ आ रहे थे। शालीमार पुलिस चौकी के बाहर करीब 200 लोगों ने उनपर कुल्हाड़ी, डंडों तथा पत्थरों से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। गाड़ी में पड़ा टेली कम्युनिकेशन का सामान लूट लिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस कर्मियों के हथियार व मैगजीन भी छीन ली गई है, लेकिन पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने से कतरा रहा है। इसके बाद उपद्रवियों ने कार को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सेना तथा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे।

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-fresh-violence-in-kishtwar-asp-among-10-injured-10643337.html

0 comments:

Hindi News