A Hindi News Portal!

Wednesday, August 14, 2013

Man Mailed Obscene Clips to His Friends Fiance

Obscene clipings
आगरा। सहकर्मी से दोस्ती के बाद एक युवक ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील क्लिपिंग तैयार कर ली। युवती को ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया। 

परिजनों ने शादी तय कर दी, तो उसने अश्लील क्लिपिंग उसके मंगेतर को मेल कर दीं। पीड़िता ने युवक पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मोती कटरा निवासी एक युवती ने चार साल पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करना शुरू किया। वहां पहले से आवास विकास कॉलोनी निवासी गौरव चौहान नौकरी करता था। धीरे-धीरे उसने युवती से संपर्क बनाया और एक दिन उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील क्लिपिंग तैयार कर ली। 

क्लिपिंग दिखा वह युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रेप करता रहा। नौ माह पहले गौरव की शादी हो गई। इसके बाद भी वह नहीं सुधरा। पिछले दिनों युवती का रिश्ता तय हो गया। उसके बाद गौरव ने कहीं से उसके मंगेतर का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। अश्लील क्लिपिंग उसे मेल कर रिश्ता तुड़वा दिया। पुलिस ने मंगलवार को गौरव को गिरफ्तार कर लिया।

उसने पुलिस को बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन वह तैयार नहीं हुई, तो उसने ऐसा किया। एसओ सिकंदरा यतींद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। प्रेमी के तोहफे से टूटने की कगार पर पहुंची शादी नगला पदी निवासी युवती के लायर्स कॉलोनी निवासी एक युवक से प्रेम संबंध थे।
इस दौरान युवक ने युवती की अश्लील क्लिपिंग बना ली थी। पिछले दिनों युवती की शादी हो गई। उसके दूसरे दिन युवक ने उसके पति को अश्लील क्लिपिंग दे दी। से उसका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है।

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-man-mailed-obscene-clips-to-his-friends-fiance-10646323.html

0 comments:

Hindi News