A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

Norway PM Turns Taxi Driver to Find 'What People Really Think'


Norwe Prime Minister


ओस्लो। देश में अगले माह होने जा रहे आम चुनाव से पहले नार्वे के प्रधानमंत्री जेंस स्टोलटेनबर्ग अपने बारे में जनता की राय जानने के लिए जून में टैक्सी ड्राइवर बनकर सड़कों पर घूमे। 

टैक्सी ड्राइवर की वर्दी पहने और काला चश्मा लगाए स्टोलटेनबर्ग नार्वे की राजधानी की सड़कों पर कई घंटे तक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते रहे। जब उनके यात्रियों ने उन्हें पहचाना, तभी उन्होंने अपनी पहचान सार्वजनिक की। 

प्रधानमंत्री के इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी एक विज्ञापन एजेंसी ने की थी। यह विज्ञापन एजेंसी स्टोलटेनबर्ग के चुनावी अभियान का हिस्सा है। प्रधानमंत्री के सारे दिन के कार्य को गुप्त कैमरों से शूट किया गया। रविवार को दैनिक समाचार पत्र वीजी पर इसको प्रकाशित और प्रधानमंत्री के फेसबुक पेज पर भी इसे अपलोड किया गया। स्टोलटेनबर्ग ने समाचार पत्र से कहा, वह राजनीति पर जनता की बेबाक राय सुनना चाहते थे। स्टोलटेनबर्ग के मुताबिक, यदि कोई ऐसी जगह है जहां जनता अधिकतर विषयों पर अपनी वास्तविक राय बताती है तो वह टैक्सी है। वहां दिल की बातें सामने आती हैं। नार्वे में सितंबर में आम चुनाव होने हैं।

Original Found Here....  http://www.jagran.com/news/world-norway-pm-turns-taxi-driver-to-find-what-people-really-think-10643133.html

0 comments:

Hindi News