जम्मू,(राजौरी)। पाकिस्तानी सेना बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सीमा पर तनाव बढ़ाने से बाज नहीं आ रही है। पुंछ क्षेत्र में पांच भारतीय जवान की मौत पर मचे बवाल के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पुंछ जिले में शनिवार को सात हजार गोलियां दागने के बाद रविवार को फिर पाकिस्तान ने पुंछ की मेंढर तहसील के बालाकोट व मंकोट सेक्टर की एक दर्जन चौकियों पर जमकर गोलीबारी कर रॉकेट दागे।
इसके अलावा पाकिस्तान ने जम्मू के कानाचक सेक्टर में भी घंटों फायरिंग की, जिससे बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान शांत हुआ। वहीं, रात 11 बजे पाक ने फिर पुंछ के देगवार क्षेत्र में गोलाबारी की।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने सुबह करीब साढ़े सात बजे अखनूर तहसील के कानाचक सेक्टर की अल्फा मचैल पोस्ट पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें बीएसएफ की 122 बटालियन का कांस्टेबल पवन कुमार पुत्र मुल्ख राज निवासी अरनिया घायल हो गया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक हुई गोलीबारी का भारत ने भी जवाब दिया। इस बीच,घायल जवान पवन कुमार को इलाज के लिए पहले जम्मू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया।
कुछ दिनों पहले सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में पाक गोलीबारी में घायल जवान रामविलास मीना ने एम्स दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, मेंढर के बालाकोट व मंकोट सेक्टर की एक दर्जन चौकियों पर पाक सेना ने सुबह 11 बजे से लेकर दो बजे तक जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी की आड़ में पाक सेना ने घुसपैठ कराने का प्रयास किया, जिसे भारत ने नाकाम बना दिया।
Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/national-pak-again-violates-ceasefire-nighlong-firing-in-loc-10640726.html
0 comments:
Post a Comment