A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

Pak Violates Ceasefire Again, 3rd of The Day, 7th in 3 Days


Pak violates

जागरण न्यूज नेटवर्क, राजौरी। सोमवार की तीसरी बार और तीन दिन में सातवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। सोमवार रात नौ बजकर बीस मिनट पर पुंछ जिले के मेंढर सब सेक्टर में फायरिंग शुरू हुई जो देर रात तक जारी थी। रविवार रात को भी पाकिस्तान ने पुंछ जिले में 20 से अधिक भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। सोमवार सुबह तक जारी रही गोलीबारी में कुछ मोर्टार शेल और रॉकेट रिहायशी क्षेत्रों में भी गिरे। इससे कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत पैदा हो गई।

पाकिस्तानी सेना ने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे पुंछ के देगवार सेक्टर की तीन चौकियों को निशाना बनाकर जमकर गोलीबारी शुरू कर दी। सीमा पार से राकेट और मोर्टार भी दागे गए। इस बीच, पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर व बालाकोट सेक्टर में रात एक बजे गोलीबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने एक साथ क्रांति वन, क्रांति टू, सलोत्री, बिच्छू, घोड़ा, रवि, छज्जा, मान, नंगी टेकरी, कृपाण, डीप, रोशनी, ढेरी, छत्री, आत्मा आदि चौकियों को निशाना बनाया। देगवार में सुबह आठ बजे तथा कृष्णा घाटी में सुबह सात बजे तक गोलीबारी जारी रही। इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। सेना के उच्चाधिकारी सीमा पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/national-pak-violates-ceasefire-again-3rd-of-the-day-7th-in-3-days-10643308.html

0 comments:

Hindi News