दक्षिण पंजाब और उत्तरी-दक्षिण वजीरीस्तान में तहरीक-ए-तालिबान ने पर्चे बांटकर कर सरकार को धमकी दी है कि यदि उनके साथियों को फांसी दी गई तो वह इसको अपने खिलाफ छेड़ी गई जंग मानेंगे और इसका अंजाम सरकार को भुगतना होगा। इसके ऐवज में आतंकी संगठन ने देश में हमले करने की चेतावनी दी है। आतंकी संगठन से मिली धमकी के बाद कई जगहों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। इस बीच पाक अधिकारियों ने कहा है कि वह सभी दोषियों को तय समय पर फांसी देंगे।
आतंकी संगठन ने बांटे गए पर्चो में आरोप लगाया है कि सरकार अपनी राजनीतिक मंशा के लिए अमेरिका के दिशा निर्देशों पर काम कर रही है। देश में हुए ड्रोन हमले भी इसका ही सबूत हैं। इन धमकियों के मद्देनजर खैबर पख्तूख्वा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पाकिस्तान में 14 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता समारोह को देखते हुए भी इलाके में सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किए गए हैं। आतंकियों ने इस दिन शहर में हमले करने की धमकी दी है।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/world-pakistan-tehrik-e-taliban-warnof-reprisal-if-pmln-government-hangs-militants-10643344.html
0 comments:
Post a Comment