
नई दिल्ली। मॉनसून सत्र के दूसरे सप्ताह की शुरुआत ही हंगामे से हुई। किश्तवाड़ हिंसा को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही 11.20 मिनट और लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस बीच, भाजपा ने स्पीकर को नोटिस देकर प्रश्नकाल को नहीं चलाने की मांग की। इसके अलावा आज सत्र में पाक हमले, खाद्य सुरक्षा बिल और वाड्रा मामले पर भी विपक्ष सरकार पर निशाना साध सकता है।
गौरतलब है कि पिछला पूरा सप्ताह सत्र पाक हमले पर रक्षा मंत्री के विवादस्पद बयान के ही भेट चढ़ गया। विपक्ष ने एंटनी पर जमकर निशाना साधा और उनसे पाक का बचाव करने के लिए देश भर से माफी मांगने की बात कही।
Original Found Here... http://www.jagran.com/finance/savings-parliament-adjourned-due-to-kishtwar-violence-10640721.html
0 comments:
Post a Comment