जिगर शाह (मिड-डे), मुंबई। अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड के 'दबंग' खान यानी सलमान फिर चर्चा में हैं। सलमान ने अपनी रोमानियाई गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से किनारा कर लिया है। बताया जा रहा है कि सलमान ने यह कदम पारिवारिक दबाव के चलते उठाया है।
पिछले कुछ महीनों से सलमान का रोमानियाई अभिनेत्री और टीवी एंकर के साथ रोमांस की खबरें आ रही थीं। वंतूर से पहले भी सलमान के कई अभिनेत्रियों के साथ संबंध रहे हैं। इनमें कट्रीना कैफ और ऐश्वर्या राय प्रमुख नाम हैं। कट्रीना से रिश्ता खत्म होने के बाद सलमान का नाम वंतूर से जुड़ना शुरू हुआ था।
सूत्र बताते हैं कि वंतूर के पहले से विवाहित होने की खबरों के कारण सलमान के घरवाले इस रिश्ते को लेकर नाखुश थे। बाद में वंतूर के अतीत से जुड़ी कई और बातें उनके घरवालों को पता चलीं। वंतूर इन बातों से इन्कार करती रहीं, लेकिन सलमान के परिवार ने आखिरकार फैसला किया कि दोनों का अलग होना ही बेहतर होगा।
सूत्रों का कहना है कि वंतूर को लेकर सलमान और उनके परिवार में अनबन यहां तक बढ़ी कि बीते शुक्रवार को वह अकेले अपने करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के साथ ईद मनाते देखे गए। छोटे भाई सोहेल खान की आने वाली फिल्म की हैदराबाद में शूटिंग के दौरान सलमान के साथ वंतूर थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बैग पैक किए और अपने देश लौट गईं।
Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-salman-breaks-up-with-girlfriend-10646291.html
0 comments:
Post a Comment