
मुंबई। अपने लंबे फिल्मी करियर में सलमान खान ने एक अध्याय और जोड़ दिया है। हिंदी फिल्मों में स्टारडम दिखाने के बाद अब सलमान खान पहली बार मराठी फिल्म में भी एक्टिंग कर रहे हैं। सलमान इस साल के अंत में मशहूर मराठी फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत की फिल्म 'लाई भारी' में नजर आएंगे।
सलमान इस फिल्म के लिए शूटिंग भी कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। एक्टर के तौर पर रितेश की भी यह पहली मराठी फिल्म होगी। हालांकि रितेश मराठी फिल्म इंडस्ट्री में निर्माता के तौर पर पहले ही कदम रख चुके हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निशिकांत कामत ने भी इस बात की पुष्टि की कि सलमान लाई भारी मराठी फिल्म में दिखाई देंगे। उन्होंने बताया, 'सलमान इस फिल्म के लिए हैदराबाद में तीन दिन की शूटिंग कर चुके हैं। फिल्म में उनकी भूमिका को गेस्ट अपीयरेंस कहना ज्यादा ठीक होगा। हम उनके शुक्रगुजार है कि भाई ने इस फिल्म में अपनी दिलचस्पी दिखाई।'
सिनेमा के जानकार सलमान के मराठी फिल्म में काम करने के फैसले को क्षेत्रीय सिनेमा के लिए अच्छी पहल बता रहे हैं। भोजपुरी के साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री भी अब रफ्तार पकड़ रही है। हाल में चेन्नई एक्सप्रेस के खिलाफ मराठी फिल्म 'दुनियादारी' को लेकर राज ठाकरे के पार्टी के नेताओं ने एक अभियान छेड़ा था। माना जा रहा है कि सलमान और रितेश के मराठी फिल्मों में कदम रखने के बाद बॉलीवुड के कुछ और भी सितारे आने वाले समय में मराठी फिल्मों में अपना जलवा दिखाते हुए देखे जा सकेंगे।
Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-salman-khan-to-make-debut-in-marathi-film-10643375.html
0 comments:
Post a Comment