A Hindi News Portal!

Monday, August 12, 2013

Salman Khan to Play Double Role in Sooraj Barjatya's Bade Bhaiya

Salman Khan
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में भाई के नाम से पुकारे जाने वाले सलमान खान और राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएगी। सूरज बड़जात्या सलमान को लेकर 14 साल बाद फिल्म बना रहे हैं 'बड़े भैया।'

इस फिल्म में सलमान डबल रोल में होंगे। सल्लू ने डबल रोल 16 साल पहले डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' में किया था। सलमान और बड़जात्या की इस जोड़ी ने 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई। आखिरी बार दोनों ने एक साथ काम 'हम साथ-साथ हैं' में किया था और यह फिल्म भी बहुत पसंद की गई थी। सलमान के चाहने वालों को एक बार फिर उम्मीद है कि यह जोड़ी फिर से इतिहास दोहराएगी। 

सूत्रों का कहना है कि सलमान ने बड़जात्या को इस फिल्म के लिए लगभग 160 दिनों की डेट्स दे दी हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसके 2015 में दिवाली पर रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट रोल के लिए हीरोइन की तलाश भी की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी एक्ट्रेस का नाम तय नहीं हुआ है। कई हिट फिल्में दे चुकी अनुष्का शर्मा का नाम भी दौड़ में बताया जा रहा है।

वैसे बॉलीवुड में आजकल फिर से डबल रोल की बहार लौट आई है। रितिक रोशन ने तो 'कृष 3' में ट्रिपल रोल किया है। सलमान के लिए यह दूसरा मौका होगा, जब वे डबल रोल में दिखाई देखेंगे।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-salman-khan-to-play-double-role-in-sooraj-barjatyas-bade-bhaiya-10633547.html

0 comments:

Hindi News