A Hindi News Portal!

Wednesday, September 4, 2013

5.72 Lakh E-Tickets Booked on IRCTC Website on A Single Day


IRCTC

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट ने बीते सोमवार को ई-टिकट बुक करने का नया रिकॉर्ड कायम किया। गत दो सितंबर को रिकॉर्ड 5.72 लाख टिकट बुक किए गए।

इस बुकिंग ने गत 12 अगस्त को एक दिन में सर्वाधिक 5.04 लाख ऑनलाइन टिकट बुक करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल यह तीसरा मौका है जब एक दिन में पांच लाख से अधिक टिकट बुक हुए। पहली बार एक मार्च, 2013 को सर्वाधिक ई-टिकट बुक हुए थे। 

आइआरसीटीसी ने इस साल अगस्त में प्रतिदिन औसतन 4.34 लाख टिकट बुक किए। यानी कुल 135 लाख टिकटों की बुकिंग की। जबकि पिछले साल इसी समयान्तराल में प्रतिदिन औसतन 3.99 लाख टिकट के हिसाब से कुल 123 लाख टिकट बुक किए थे। यानी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हाल ही में आइआरसीटीसी ने एसएमएस के जरिए भी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है।

Original.. http://www.jagran.com/news/business-572-lakh-etickets-booked-on-irctc-website-on-a-single-day-10696242.html

0 comments:

Hindi News