A Hindi News Portal!

Thursday, September 12, 2013

Admat advani opposes modi as candidate for PM


narendra modi

नई दिल्ली। भाजपा में नरेंद्र मोदी के पीएम प्रत्याशी के ऐलान को लेकर चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को होने वाली पार्टी की अहम बैठक में यदि मोदी के नाम का ऐलान किया जाता है तो लालकृष्ण आडवाणी इसमें जाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। मोदी के नाम पर जहां एक ओर आडवाणी खिलाफ हैं वहीं सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी भी उनके नाम के ऐलान के पक्ष में नहीं हैं। वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि भाजपा मोदी के नाम पर आडवाणी को भी दरकिनार करने से अब नहीं चूकेगी। लिहाजा यदि आडवाणी नहीं भी मानते हैं तो भी शुक्रवार को मोदी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

वहीं, दूसरी तरफ राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता अभी ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के नाम पर सभी की सहमति है और फैसला सबकी सहमति से हो रहा है। इस मुद्दे पर गुरुवार को भी राजनाथ, सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करने वाले हैं।

राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के मुद्दे पर भाजपा में कोई मतभेद नहीं हैं। भाजपा में कोई भी नाराज नहीं है। उचित समय पर पीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान के बारे में मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को शाम चार बजे पीएम प्रत्याशी के तौर पर मोदी के नाम का ऐलान हो जाएगा। 

Related

0 comments:

Hindi News