A Hindi News Portal!

Wednesday, September 4, 2013

Asaram Used Code Words To Meet Women


Asaram Bapu

नई दिल्ली। आसाराम और उनके वफादारों पर जैसे जैसे शिकंजा कसता जा रहा है वैसे ही रोज नए-नए राज खुलते जा रहे हैं। जब पुलिस ने आसाराम के खास सेवक शिवा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कई राज खोले। सेवादार शिवा ने बताया कि आसाराम लड़कियों से अकेले में ही मिलते थे।
नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल की सलाखों के पीछे दिन गुजार रहे आसाराम के वफादार शिवा ने कुछ और राज खोले हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक उसने पुलिस को बताया कि आसाराम महिलाओं से मिलने के लिए खास नाम का इस्तेमाल करते थे जैसे 'ध्यान की कुटिया' वगैरह। उसने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह घटना के दिन शिल्पी के संपर्क में था। फोन रिकॉर्ड के मुताबिक घटना वाले दिन शिल्पी आसाराम और पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में थी। गौरतलब है कि शिल्पी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
शिवा ने पुलिस को बताया कि वह पीड़ित लड़की को रेलवे स्टेशन से आश्रम तक पहुंचाया था। उसने यह भी कहा कि असाराम अक्सर रात में महिलाओं से मिला करते थे। पुलिस को शिवा के जरिए एकांतवास की कुछ सीडी मिलने की उम्मीद है। शिवा फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है। 

कहा तो यहां तक जा रहा है कि शिवा रात के समय उस कुटिया के बाहर चौकीदारी करता था, जिसमें आसाराम महिलाओं के साथ मौजूद होते थे। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि वॉर्डन शिल्पी नियमित रूप से छात्राओं एवं अन्य महिलाओं को आसाराम के पास भेजती थी। खुद शिल्पी के कई वर्षो तक आसाराम के साथ संबंध रहे हैं। 

Original.. http://www.jagran.com/news/national-asaram-used-code-words-to-meet-women-10700316.html

0 comments:

Hindi News