A Hindi News Portal!

Sunday, September 15, 2013

Asaram's bail hearing today, ram jethmalani to agrue for him


asaram bail plea

जोधपुर। नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम की जमानत याचिका पर सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आसाराम की तरफ से उनकी पैरवी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी करेंगे। वहीं दूसरी ओर आज ही आसाराम की न्यायिक हिरासत की अवधि भी समाप्त हो रही है, लिहाजा आज उन्हें जोधपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आसाराम की जमानत याचिका को निचली अदालत पहले ही रद कर चुकी है। इसके अलावा कोर्ट ने आसाराम की वह याचिका भी ठुकरा दी जिसमें उन्होंने घर का खाना, बिस्तर और इलाज के लिए महिला वैद्य की मांग की थी। कोर्ट के आदेश पर जब उनकी मेडिकल जांच की गई तो उसमें वह पूरी तरह से फिट पाए गए। एक बार जमानत याचिका रद होने और मेडिकल जांच में फिट पाए जाने के बाद से ही आसाराम के तेवर भी सख्त हो गए हैं। 

गुस्साए आसाराम ने एक बार तो यहां तक कह दिया कि 'अति हो गई है जुल्म की'। मेडिकल जांच के दौरान उन्होंने खून देने से भी मना कर दिया था। जमानत के लिए बेताब आसाराम ने इस बार राम जेठमलानी को अपनी पैरवी करने के लिए आगे किया है। आसाराम की मुश्किलें दिनों दिन कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुजरात समेत कुछ और जगहों पर भी उनके आश्रमों को प्रशासन ने समाप्त कर दिया है।

Original.. http://www.jagran.com/news/national-asarams-bail-hearing-today-ram-jethmalani-to-agrue-for-him-10729067.html

Related

0 comments:

Hindi News