
अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन इन दिनों फिल्म 'शेफ' में अपने रोल के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। वे न सिर्फ अपने बालों को कलर करा रही हैं, बल्कि दोनों हाथों पर छोटे-छोटे टैटू भी बनवा रही हैं। दरअसल, यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति, जिसका नाम कार्ल केस्पर है, पर आधारित है। कार्ल एक बड़े होटल में सीनियर शेफ है। किसी कारणवश एक दिन उसकी नौकरी चली जाती है, जिसके बाद वह अपना फूड ट्रक चलाने लगता है। स्कारलेट फिल्म में कार्ल की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। इस मूवी को जॉन फेवरियू डायरेक्ट कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म कमाल साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि स्कारलेट जोहानसन एक अमेरिकन ऐक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर हैं। उन्होंने 'नॉर्थ' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म की रिलीज के दो साल बाद ही 'मेन्नी ऐंड लो' में अभिनय के लिए उन्हें इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल लीडका पुरस्कार मिला। 'द हॉर्स हिसपरर' और 'घोस्ट वर्ल्ड' में भी उनके काम की तारीफ हो चुकी है। 'गर्ल विद अ पर्ल अर्निग' और 'लॉस्ट इन ट्रांसलेशन' के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्ट्रेस का बाफ्टा अवार्ड मिल चुका है।
Read More... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-beauty-secrets-of-scarlett-johansson-10697583.html
0 comments:
Post a Comment