A Hindi News Portal!

Sunday, September 8, 2013

Brusting And Firing in Bagpat At A Place of Worship


Bagpat

लखनऊमुजफ्फरनगर से दंगे की आग बागपत जिले तक पहुंच गई। रविवार रात बड़ौत के वाजिदपुर में एकपूजास्थल पर फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। वाजिदपुर में रविवार रात साढ़े नौ बजे पूजास्थल पर चार-पांच लोग पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी में गांव के ही 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। गांव में सांप्रदायिक तनाव है और मौके पर भीड़ जमा है। पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Original.. http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-10710055.html

0 comments:

Hindi News