A Hindi News Portal!

Sunday, September 15, 2013

Call for fight against modi


muslims

पटना,जागरण ब्यूरो। भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बिहार जमीयत उलेमा ने मोदी के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से एकजुट होने की अपील की है। संगठन के सालाना कांफ्रेंस में रविवार को वक्ताओं ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियां नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने से देश टूट जाएगा।

संगठन की बिहार इकाई के अध्यक्ष मौलाना कारी मोइनुद्दीन की अध्यक्षता में कहा गया कि मुसलमानों को धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवारों को आगे बढ़कर वोट देना चाहिए। जमीयत उलेमा के नाजिम आला हुस्न अहमद कादरी ने कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दं

Original.. http://www.jagran.com/news/national-call-for-fight-against-modi-10729011.html

Related

0 comments:

Hindi News