A Hindi News Portal!

Thursday, September 12, 2013

Caught AK 47 ammunition recovered in Kirtal village in Bagpath


Mujaffarnagar Riots

बागपत। रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में पुलिस को सर्च अभियान के दौरान एके-47 के 41 कारतूस बरामद हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ही नहीं खुफिया एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए। सवाल यह है कि कहीं किरठल में एके-47 रायफल तो नहीं है और यदि यह हथियार है तो वह कहां से आया है और कौन लेकर आया है? गौरतलब है कि किरठल गांव में दो संप्रदायों के बीच गहरा तनाव है।
मंगलवार की रात फायरिंग होने के बाद बुधवार दिन में भी गांव में फायरिंग व पथराव हुआ। पुलिस बल के साथ मिलकर अभियान चलाकर संप्रदाय विशेष के लोगों के घरों की तलाशी लेनी शुरू की तो रोजुद्दीन के घर में तमंचों के कारतूस के अलावा एके-47 के 41 कारतूस बरामद होते ही पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेकर रायफल बरामद करनी चाही तो वह बरामद नहीं हो सकी।
सीओ राजेश सोनकर ने बताया कि कि जिस घर से एके 47 के कारतूस बरामद हुए हैं उस घर का कोई सदस्य बीएसएफ में कार्यरत बताया गया है, जो इन कारतूस को लाया था। जांच कराई जा रही है। 

सर्च अभियान बीच में ही बंद क्यों किया गया
पुलिस ने किरठल गांव में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन संप्रदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। उसके बाद फिर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एके 47 के कारतूस बरामद हुए, लेकिन पुलिस ने बीच में ही तलाशी अभियान रोक दिया। सूत्रों का कहना है कि सर्च अभियान को बंद करने के लिए ऊपर से दबाव था।

अरुण कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि किरठल गांव में दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। सीओ का गनर पथराव में घायल हुआ है। वहां तलाशी में एके-47 के 41 कारतूस, नाइन एमएम के 17 कारतूस, पिस्टल का एक कारतूस, एक बंदूक और चाकू आदि बरामद किए गए हैं। घर से एके 47 के कारतूस बरामद होना गंभीर मामला है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related

0 comments:

Hindi News