A Hindi News Portal!

Wednesday, September 4, 2013

Five Year Old Chinese Pilot Creates World Record


Chinese Pilot

बीजिंग। सबसे कम उम्र में विमान का पायलट बनने का रिकार्ड चीन के पांच वर्षीय बच्चे के नाम दर्ज हो सकता है। आधे घंटे से ज्यादा समय तक इस बच्चे द्वारा एक विमान उड़ाए जाने का दावा किया जा रहा है।
ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को बताया कि पांच वर्षीय हे याइड ने गत 31 अगस्त को अल्ट्रालाइट एयरक्राफ्ट से करीब 35 मिनट तक बीजिंग के वाइल्ड लाइफ पार्क में उड़ान भरी। एक निजी एविएशन क्लब के प्रमुख झांग यांगुई ने बताया कि विमान से 30 किमी की दूरी तय की गई। इसी क्लब में याइड ने विमान को उड़ाना सीखा। उसके पिता हे लीशेंग ने कहा है कि वह चाहते थे कि उनका बेटा विमान उड़ाकर बहादुर बने। उन्होंने बताया कि गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्डस और व‌र्ल्ड रिकार्ड एसोसिएशन से अपने बेटे को प्रमाण पत्र दिलाने के लिए वह वीडियो क्लिप तैयार कर रहे हैं। इसके पहले वर्ष 2012 में इस बच्चे का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी चर्चित हुआ था जिसमें उसे हिमपात के दौरान अर्धनग्न अवस्था में दौड़ते हुए दिखाया गया था। 

Original.. http://www.jagran.com/news/oddnews-five-year-old-chinese-pilot-creates-world-record-4079.html

0 comments:

Hindi News