
भोपाल (नप्र)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपेक्स बैंक के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा प्रमोशन की खातिर अफसरों को पत्नी की आबरू लुटाने का मामला प्रकाश में आया है। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। महिला ने परेशान होकर शुक्रवार को पुलिस की शरण ले ली। राजधानी का यह संभवत: पहला मामला है, जिसमें किसी कर्मचारी ने प्रमोशन की खातिर पत्नी को दांव पर लगा दिया।
हबीबगंज थाना प्रभारी जीपी अग्रवाल ने बताया कि अपेक्स बैंक कॉलोनी निवासी एक महिला की शिकायत पर उसके पति समेत 7 लोगों के खिलाफ शुक्रवार रात (भादवि 376डी, 115) का मामला दर्ज किया गया।
खरगौन निवासी महिला का कहना है कि उसका पति अपेक्स बैंक खरगोन में चपरासी था। उसकी वर्ष 2000 में शादी हुई और वे दोनों खरगोन में रहने लगे। कुछ समय बाद पति ने मारपीट शुरू कर दी। वह अपने दोस्त निर्मल चौरे व योगेश पटेल के साथ सामूहिक रूप से ज्यादती करने लगे। वे नशीली दवा खिलाकर ऐसा करता थे। इस तरह शारीरिक शोषषण का सिलसिला 12 साल से चल रहा था।
वर्ष 2012 में पति ने उसे अपेक्स बैंक के विधिक सलाहकार ओम पाटीदार और उसके सहयोगी शिवपाल सिंह चौहान, सुनील सिंहल, अजय सिसौदिया के सामने परोस दिया। वह अपना प्रमोशन चाहता था। ओम ने पति का प्रमोशन कराकर उसे लिपिक बनवा दिया। साथ ही, अपेक्स बैंक कॉलोनी में आवास दिला दिया। इसके बाद तो वे लगातार ज्यादती करने लगे। विरोध करने पर पति मारपीट करता था। जिससे महिला तंग आ चुकी थी।
पीड़िता के दो बच्चे
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 13 साल और बेटा 10 वर्ष का है। महिला ने आशंका जताई है कि उसका शारीरिक शोषण करने वालों ने कहीं उसके बच्चों के साथ भी घिनौनी हरकत तो नहीं की। उसने इसकी मेडिकल जांच कराने की मांग की है।
पति समेत 7 पर गैंगरेप का मामला
हबीबगंज टीआई अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला के पति समेत 7 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में सुनील सिंहल, ओम पाटीदार, निर्मल चौरे, योगेश पटेल, अजय सिसौदिया, शिवपाल सिंह चौहान शामिल है। जिनके खिलाफ धारा भादवि 376 डी, 115 लगाई गई है।
Original.. http://www.jagran.com/news/national-free-sex-with-wife-for-promotion-10706007.html
0 comments:
Post a Comment