A Hindi News Portal!

Wednesday, September 4, 2013

Hearing On Bail Plea Of Gopal Kanda Today


geetika sharma suicide case

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्व एयर होस्टेस गीतिका खुदकुशी मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने रोहिणी कोर्ट में अर्जी दायर कर विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमसी गुप्ता ने अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत पांच सितंबर को फैसला सुनाएगी। 

बुधवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने अर्जी दायर कर मामले की सह आरोपी अरुणा चड्ढा को मिली अंतरिम जमानत की अवधि घटाने की मांग की। अरुणा को बेटी की देखभाल के लिए 11 नवंबर तक के लिए अंतरिम जमानत मिली है।

गोपाल कांडा ने वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता के माध्यम से अर्जी दायर की कि वह हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनके विधायक फंड का अब तक सामाजिक कार्य में इस्तेमाल नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

गौरतलब है कि इस मामले में कांडा एक साल से तिहाड़ जेल में है। 5 अगस्त, 2012 को कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व एयर होस्टेस गीतिका ने घर में आत्महत्या कर ली थी। 

Original.. http://www.jagran.com/news/national-hearing-on-bail-plea-of-gopal-kanda-today-10700295.html

0 comments:

Hindi News