सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट का अंत सुखद नहीं रहा। ड्रॉ रहे इस टेस्ट में क्लार्क और अंपायरों के बीच बहस सुर्खियों में रही। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अंपायर अलीम डार को उन्हें न छूने की चेतावनी भी दे डाली।
'द ऑस्ट्रेलियन' ने कहा कि माइकल क्लार्क ने विवादों के बीच खत्म हुए पांचवें टेस्ट के दौरान अंपायर डार से कहा कि उन पर से हाथ हटा लें। क्लार्क के हवाले से अखबार ने कहा, 'मुझे याद नहीं कि मैंने क्या कहा। मुझे याद है कि अलीम ने मुझे छुआ था और मैंने उनसे कहा कि मुझे न छुएं क्योंकि यदि मैंने उन्हें छुआ तो मुझे तीन मैचों का निलंबन झेलना पड़ेगा।'
अखबार ने यह भी कहा कि जिस तरह अंग्रेज दर्शकों ने क्लार्क की हूटिंग की, वह अपमानजनक थी क्योंकि उनकी अपनी टीम ने पूरे मैच में नकारात्मक क्रिकेट खेली थी। डेली टेलीग्राफ ने कहा कि अंपायरों को भविष्य में खराब रोशनी को लेकर बेहतर फैसले लेने चाहिए।
Original.. http://www.jagran.com/cricket/bouncer-i-asked-aleem-not-to-touch-me-clarke-10673695.html






0 comments:
Post a Comment