
मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री आलिया भंट्ट ने अपनी अगली फिल्म 'हाइवे' की इंटरनेट पर लीक हुई फोटो को फर्जी बताया है। आलिया की आने वाली फिल्म 'हाइवे' में रणदीप हुड्डा के साथ बेड पर अंतरंग सीन की एक फोटो इंटरनेट पर लीक हो गई है।
खबर है कि आलिया के फैंस ने उनकी और रणदीप हुड्डा की अंतरंग सीन्स की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक कर दी है। हालांकि आलिया ने सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर साफ लिखा है,'ये फोटो बिल्कुल फर्जी हैं, इस फोटो में जो दो लोग बेड पर सोये हुए हैं वो मैं और रणदीप नहीं हैं।' इसके साथ ही आलिया ने अपने दर्शकों से इस तरह फोटो लीक न करने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि जल्द ही इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हाइवे' में रणदीप हुड्डा और आलिया भंट साथ नजर आएंगे। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।
Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-is-alia-and-hoodas-bed-scene-pics-are-fake-10700341.html
0 comments:
Post a Comment