A Hindi News Portal!

Sunday, September 8, 2013

Kareena open to do intimate scenes

Kareena Kapoor Khan
नई दिल्ली। करीना कपूर खान ने भले ही फिल्म 'बदतमीज दिल' में अपने हीरो इमरान हाशमी को किस करने से मना कर दिया था, लेकिन अंतरंग सीन्स करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
करीना का कहना है कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड होगी तो मुझे गरमा-गरम दृश्य करने में कोई दिक्कत नहीं है। यह अलग बात है कि करीना कपूर ने उन्हीं अजय देवगन के साथ फिल्म 'सत्याग्रह' के लिए अंतरंग दृश्य करने से इनकार कर दिया था, जिनके साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओमकारा' में ऐसे सीन्स किए थे। माना जा रहा था कि शादी हो जाने की वजह से करीना ऐसे सीन्स नहीं कर रहीं। लेकिन करीना की मानें तो शादी हो जाने से फिल्मों के प्रति उनके नजरिए में कोई बदलाव नहीं आया है।
करीना का कहना है कि सत्याग्रह कोई रोमांटिक फिल्म नहीं है इसलिए इस फिल्म के लिए ऐसे सीन्स की जरूरत नहीं थी। मजे की बात यह है कि करीना के मुताबिक उनके पति सैफ अली खान ने अभी तक उनकी फिल्म सत्याग्रह नहीं देखी है। वैसे करीना फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान के साथ किसिंग सीन भी कर चुकी हैं।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-kareena-open-to-do-intimate-scenes-10710969.html

Related Stories

0 comments:

Hindi News