
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हत्या की धमकी का पोस्टर चस्पा कर प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार देर रात जदयू कार्यालय में पोस्टर चस्पा कर निकल रहे दानापुर कैंट के दाउदपुर स्थित छितनावां गांव निवासी भीमसेन मिश्र को पुलिस के विशेष दल ने दबोच लिया। आरोपी युवक ने सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री की हत्या करने की धमकी दी थी।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नौ बार मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जा चुका है, लेकिन उसकी नहीं सुनी जा रही। इससे क्षुब्ध होकर सनसनी फैलाने की नीयत से ऐसा कदम उठाया, किसी की जान लेने का इरादा नहीं था।
युवक ने पटना सिटी स्थित तख्तश्री हरिमंदिर गुरुद्वारा, मालसलामी थाना, पटना जंक्शन के पास महावीर मंदिर, एक दैनिक अखबार के दफ्तर व जदयू कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर धमकी लिखा पोस्टर चस्पा किया था। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हत्या करने का समय व तिथि लिखी थी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक विक्षिप्त दिखाई देता है। उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment