
जकार्ता। इंडोनेशिया में रविवार से शुरू हो रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतियोगिता को अश्लील करार देते हुए गुरुवार को एक हजार से भी अधिक इस्लामी कट्टरपंथियों ने प्रदर्शन किया।
मुस्लिम बहुल देश में उलेमा काउंसिल इसका घोर विरोध कर रही है जबकि कुछ अधिकारियों सहित धार्मिक मामलों के मंत्री भी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता रद करने की मांग कर चुके हैं। विरोध के कारण आयोजक पहले ही बिकनी राउंड नहीं कराने पर सहमत हैं इसके बावजूद कट्टरपंथी शांत नहीं हुए और उनका विरोध बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को कट्टरपंथी समूह ह्रिजबुत तहरीर के सैकड़ों महिला और पुरुष समाज कल्याण मंत्रालय के बाहर इकट्ठा हुए और सरकार से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता निरस्त करने की मांग की। इसके बाद उन्होंने इस प्रतियोगिता का प्रसारण करने वाले एक मीडिया समूह के मुख्यालय तक मार्च किया।
प्रतियोगिता आगामी आठ सितंबर से बाली में शुरू होगी जबकि 28 सितंबर को राजधानी जकार्ता के बाहरी इलाके आयोजित फाइनल राउंड में विजेता को ताज पहनाया जाएगा।
Original... http://www.jagran.com/news/world-muslim-hardliners-protests-against-the-miss-world-pageant-10701138.html
0 comments:
Post a Comment