
लखनऊ। मुजफ्फरनगर में सेना की तैनाती तथा कर्फ्यू के चौथे दिन मंगलवार को भी हालात सुधरे नहीं हैं। देहात क्षेत्र में आज भी तीन शव मिले हैं। जिसके बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या 39 तक पहुंच गई है। इस बीच स्थिति को सामान्य करने में लगे प्रशासन ने मुजफ्फरनगर में 3.45 से 5.30 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है। पुलिस ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। दर्जनों लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
उधर शहर में कई स्थानों पर दूध का वितरण किया गया। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम में दलित बिरादरी के युवक की तेजधार वाले हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आपसी रंजिश का मामला बता रही है। शाहपुर थाना क्षेत्र के ही गांव कसेरवा में नहर के पास एक शव मिला है। मीरापुर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में मुस्लिम समुदाय के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। युवक कल से लापता था।
इसके अलावा थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव भूखेड़ी में 52 वर्षीय महफूज पर कोल्हू पर सोते समय हमला किया गया। गंभीर हालत उसे मेरठ रैफर किया गया है। खतौली में कुछ दुकानें खुलीं। बुढ़ाना में देर रात में फायरिंग होने की सूचना है। लोगों ने एसडीएम से तलाशी अभियान चलाने की मांग है। मीरापुर में दूसरे दिन भी हत्या होने पर थानाध्यक्ष प्रमोद यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इस बीच, हालात पर काबू पाने में जुटी सरकार ने किसी भी तरह की पंचायत-महापंचायत आयोजित करने पर रोक लगा दी है। यह भी निर्देश जारी किया है कि जिनके भ्रमण से सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित हो, उनके खिलाफ सही सूचना संकलित कर गिरफ्तार किया जाए। प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि शांति-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर समुचित पुलिस व्यवस्था के साथ सीसीटीवी, वीडियो कैमरा आदि इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लगाने और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठकें आयोजित करने पर विशेष बल दिया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि सभी डीएम और एसपी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शासन का मानना है कि मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद ही हिंसा भड़की और माहौल बिगड़ा।
गृह सचिव कमल सक्सेना व आइजी एसटीएफ आशीष गुप्ता ने उन्होंने कहा महापंचायत के विरोध में ही कई थाना क्षेत्रों में हिंसा भड़की। सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति के बारे में एलान किया है कि अब जरा भी ढिलाई नहीं बरतेंगे और दोषियों पर रासुका लगाया जाएगा।
Original.. http://www.jagran.com/news/national-muzaffarnagar-violence-death-toll-rise-39-dead-10713543.html
0 comments:
Post a Comment