A Hindi News Portal!

Tuesday, September 3, 2013

Pak Shells Forward Posts in Poonch, Villager Injured


Pak

जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में रातभर गोलीबारी करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह पुंछ के ही शाहपुर सेक्टर में भी जमकर गोलीबारी की। पाक सेना ने भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। भारत की ओर से भी जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पाक सेना ने शाहपुर सेक्टर की भारतीय चौकियों और सीमांत क्षेत्रों में गोलीबारी के साथ मोर्टार व रॉकेट दागने शुरू कर दिए। इससे लोगों में दहशत फैल गई। 

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ करवाना चाहता था, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम बना दिया। पिछले कुछ दिनों से शांत बैठे पाक रेंजरों ने दो दिन से सीमा पर फिर से गोलीबारी तेज कर दी है। इससे सीमा पर फिर तनाव उत्पन्न हो गया है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Original.. http://www.jagran.com/news/national-pak-shells-forward-posts-in-poonch-villager-injured-10697523.html

0 comments:

Hindi News