A Hindi News Portal!

Wednesday, September 4, 2013

Ram Charan Come Form Telegu Films

ram charan
अजय ब्रह्मात्मज, मुंबई। अपूर्वा लाखिया की फिल्म 'जंजीर' से हिंदी फिल्मों में प्रवेश कर रहे राम चरण तेलुगू फिल्मों के सुपर स्टार है। अल्लु रामा लिगैंया, चिरंजीवी और पवन कल्याण की तरह वे भी तेलुगू दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। चिरंजीवी के बेटे राम चरण का जन्म 27 मार्च, 1985 को हुआ। 

कॉलेज के दिनों में जब पिता ने पूछा कि क्या करना चाहते हो तो उन्होंने एक्टर बनने की बात नहीं बताई। मां ने उलाहना दिया कि मन की बात क्यों नहीं की? राम चरण स्वयं बताते हैं कि मेरे घर में फिल्मी पत्र-पत्रिकाएं तक नहीं आती थीं। फिल्मों की कोई बात नहीं होती थी। मुझे डर हुआ कि एक्टर बनने की इच्छा जाहिर करने पर मालूम नहीं पापा का क्या रिएक्शन हो?
बहरहाल, बात चिरंजीवी तक पहुंची। राम चरण की अभिनय यात्रा आरंभ हुई। 2007 में 22 साल की उम्र में राम चरण की पहली फिल्म 'चिरूथा' आई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेअर का सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता पुरस्कार मिला। उनकी अन्य तेलुगू फिल्मों में 'मागाधीरा' सबसे ज्यादा चर्चित है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक की तैयारी सालों से चल रही है। 'नायक' और 'रचा' भी उनकी लोकप्रिय फिल्में हैं। 

1 दिसंबर 2011 को उपासना कामिनेनी के साथ उनकी शादी हुई। 'जंजीर' राम चरण की पहली हिंदी फिल्म होगी। अमिताभ बच्चन की 'जंजीर' की रीमेक में वे विजय खन्ना का किरदार निभा रहे हैं। आज की पीढ़ी को ध्यान में रख कर इस फिल्म की कहानी और चरित्रों में फेरबदल किया गया है। राम चरण को मालूम है कि अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना की जाएगी। ऐसी तुलना तेलुगू में भी हुई थी, वह भी पिता के संग। 'जंजीर' का तेलुगू संस्करण 'तूफान' नाम से आएगा। 

Original... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-ram-charan-come-form-telegu-films-10697570.html

0 comments:

Hindi News