A Hindi News Portal!

Thursday, September 5, 2013

Rape Victim's Father Present in Advocate Costume in Court Due to Life Threatening


Asaram Bapu

शाहजहांपुर, [नरेंद्र यादव]। पूरे देश में मिल रहे समर्थन और मीडिया के सहयोग ने दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के पिता को बड़ा हौसला दिया है। उन्होंने आसाराम को अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली है। हालांकि, परिवार अभी भी सुरक्षा को लेकर खौफ में है। यही वजह थी कि जोधपुर पहुंचे पीड़ित के पिता को चोला बदलना पड़ गया। वकील के वेश में वे कोर्ट पहुंचे और कार्रवाही में हिस्सा लिया।
पीड़ता के पिता ने जैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा के साथ राजस्थान की सीमा में कदम रखा, उन्हें कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। उनके आगे और पीछे राजस्थान पुलिस की टीम रही। पीड़िता के पिता शाहजहांपुर से बड़ी उदासी और आशंका के बीच कार से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। जोधपुर में बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे लेकिन कोर्ट से बाहर आने के बाद उनके चेहरे पर विजयी और आत्मविश्वास रूपी मुस्कान थी।
दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि आसाराम के गुगरें से लगातार धमकियां मिल रही हैं। लिहाजा जोधपुर में हमारे अधिवक्ताओं ने पेशी के दौरान काला कोट पहनने को दे दिया। कोशिश थी कि कोई पहचान न सके। ऐसा हुआ भी। सुनवाई के बाद वे चुपचाप शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई में उनका मीडिया, पुलिस और अधिवक्ताओं ने पूरा साथ दिया। यही वजह है कि अभी तक उनकी जीत हो रही है। घर का बोझिल माहौल भी सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है। उन्होंने कहा कि वह हाईकोर्ट में जमानत खारिज कराने की पैरवी में भी अब कोई कोरकसर बाकी नहीं रखेंगे। बेटी को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने अब सिर पर कफन बांध लिया है।

Original.. http://www.jagran.com/news/national-rape-victims-father-present-in-advocate-costume-in-court-due-to-life-threatening-10702953.html

Related Stories

0 comments:

Hindi News