
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने एक निजी टीवी चैनल से एक इंटरव्यू के दौरान संन्यास से इनकार किया है।
संन्यास के संबंध में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि जल्दीबाजी की क्या जरूरत है। मेरा फार्मूला रहा है कि ज्यादा आगे के बारे में काफी मत सोचो। मैं अपने करियर में इस तरह से चलता रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि मुझे कुछ ऐसा करने की जरूरत है।
वहीं जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि लाखों क्रिकेट प्रशंसक आपको क्रिकेट का भगवान कहते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं भगवान नहीं हूं। मैं सिर्फ क्रिकेट खेलता हूं। उपर वाले की दुआ है कि अब तक जो भी मेरे जीवन में आया उसका शुक्रिया। उन्होंने कहा कि हम सब गलतियां करते हैं। अगर मैं गलतियां नहीं करता तो मैं कभी भी आउट नहीं होता। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मुझे मेरे पिता की कमी खलती है। मैंने उन्हें 1999 में गंवा दिया। अब काफी समय बीत चुका है। मुझे उनकी कमी खलती है।
गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जबकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। सचिन तेंदुलकर ने अभी तक 198 टेस्ट मैच में 53.86 की औसत से 15,837 रन बनाए हैं। जिसमें 51 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 248 रन है। वहीं 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए है, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल है।
Original.. http://www.jagran.com/cricket/headlines-sachin-tendulkar-do-not-want-retire-after-200th-test-match-10700410.html
0 comments:
Post a Comment