A Hindi News Portal!

Thursday, September 12, 2013

Salman wants to beat shahrukh khan over films collection

Salman khan
मुंबई। भले ही इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयां दी हो लेकिन दोनों आज भी एक दूसरे को कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। सलमान का मानना है,'अगर किसी से किसी को कोई दिक्कत है तो उसे काम से मारना चाहिए और ये बात शाहरुख खान ने अपनी हालिया फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता से साबित कर दी है। हमें भी ऐसा ही कुछ करना चाहिए।'
उनकी बातों से तो ये साफ लग रहा था कि वे शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने साथ में ये भी कहा कि फिलहाल आमिर खान और रणबीर कपूर उन्हें मात देने की पूरी तैयारी में हैं।

'बिग बॉस' सीजन सात में शाहरुख की एंट्री पर पूछे गए सवाल पर सलमान ने हंसते हुए कहा कि मुझे फिलहाल थोड़ी दिक्कत है। लेकिन अगर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए शो में आते हैं तो उनका हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि रमजान ऐसा पाक महीना है जिस दिन दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। 

Related

0 comments:

Hindi News