
आगरा, जागरण संवाददाता। कुछ नासमझ लोग पूरे देश को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं। इसीलिए सांप्रदायिक संघर्ष कराया जा रहा है। यह कहना है प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां का।
रविवार रात ताजनगरी आए नगर विकास मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि सबको पता है कैसी सोच वाले लोग सांप्रदायिक माहौल पैदा कर रहे हैं। इस वक्त देश जोखिम भरे दौर से गुजर रहा है। आर्थिक संकट का समय है। रुपया लगातार कमजोर हो रहा है, महंगाई बढ़ रही है। देश की सीमाओं पर हालात नाजुक हैं। देश को अमन की जरूरत है। लेकिन नासमझों को इसकी फिक्र नहीं, वह अपने फायदे के लिए लोगों को मरवा रहे हैं। विहिप नेता अशोक सिंघल के मुस्लिमों के अब अल्पसंख्यक न रहने के बयान के बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह किसी की सोच हो सकती है। किसी की व्यक्तिगत राय हो सकती है। उनको कितना ज्ञान है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के मुद्दों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बैठक में ही तय होते हैं।
Original.. http://www.jagran.com/news/national-some-mindless-people-involve-in-riotazam-10710368.html
0 comments:
Post a Comment