Pages - Menu

Monday, August 12, 2013

Banned Outfit Claims It Abducted Former Pak PM Gilani's Son


Pakistan ex-pm Gilani

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का बेटा अली हैदर गिलानी पिछले तीन माह से आतंकियों के कब्जे में है। एक प्रतिबंधित संगठन ने उनके अपहरण की जिम्मेदारी ली है। जियो न्यूज की मंगलवार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में चुनाव प्रचार के दौरान गत नौ मई को अली हैदर का अपहरण कर लिया गया था। बंदूकधारियों ने उनकी एसयूवी गाड़ी को रोक कर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। हैदर के निजी सचिव मोहीउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल चार अंगरक्षकों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। तत्काल किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली थी। अब एक प्रतिबंधित संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ले ली है।

अपने को अल-मंसूरीन ब्रिगेड नामक संगठन का प्रवक्ता बताने वाले अबु याजीद ने कहा कि अली हैदर गिलानी उनके कब्जे में है और सुरक्षित है। उसने कहा कि संगठन ईद के बाद अली हैदर का वीडियो जारी करेगा और अपनी मांगों के बारे में सूचना देगा।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/world-banned-outfit-claims-it-abducted-former-pak-pm-gilanis-son-10628519.html

No comments:

Post a Comment