Pages - Menu

Sunday, August 11, 2013

Bikers Create Nuisance at India Gate in Midnight


Bikers create

नई दिल्ली [जासं]। नई दिल्ली जिला पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद बाइकर्स अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार देर रात इंडिया गेट व कनॉट प्लेस सर्किल में बाइकर्स ने फिर स्टंट करते हुए जमकर हुड़दंग मचाया। यह स्थिति तब है जबकि आगामी 15 अगस्त को लेकर नई दिल्ली जिला, पुलिस छावनी में तब्दील है। फिर भी बाइकर्स को पुलिस का खौफ नहीं है। बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर हनुमान मंदिर के सामने पुलिस टीम ने बाइकर्स के एक ग्रुप को घेरकर उनमें तीन को दबोच लिया जबकि अन्य मौके से भागने में सफल हो गए। तीनों के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में तीन अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीसीपी नई दिल्ली जिला एसबीएस त्यागी के मुताबिक पकड़े गए तीनों बाइकर्स के नाम विक्की, गगनदीप व सतनाम सिंह है। तीनों दिल्ली के विभिन्न इलाके के रहने वाले हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं। रविवार देर रात तीनों अपने साथियों के साथ इंडिया गेट व आसपास की सड़कों पर स्टंट करने आए हुए थे। वे 6-10 की संख्या में अलग-अलग ग्रुपों में सड़कों पर स्टंट कर रहे थे। हुड़दंग को देखते हुए रात करीब ढाई बजे एडिशनल डीसीपी मधुर वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुनील कुमार की टीम ने हनुमान मंदिर के सामने बाइकर्स के एक ग्रुप को घेरकर तीन को दबोच लिया।

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-bikers-create-nuisance-at-india-gate-in-midnight-10640701.html

No comments:

Post a Comment