नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरी दिल्ली में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। कई रास्ते बदल दिए गए हैं, जगह-जगह पुलिस ने बैरियर भी लगा दिए हैं। यह सारा ताम झाम खुफिया एजेंसी द्वारा जारी हाई अलर्ट के बाद किया गया है। यदि आपकी गाड़ी को बार-बार रोका जाए तो आप परेशान न हों। अतिरिक्त कमीश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) अनिल शुक्ला ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में आने वाले सभी निजी और वाणिज्यिक वाहनों की स्पेशल चैकिंग की जा रही है।
इसके अलावा, लाल किला के आसपास सादी वर्दी में दिल्ली पुलिस के लोग, कमांडो, सुरक्षा अधिकारी और बंदूकधारियोंको भी तैनात किया गया है। लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में करीब 80 सुरक्षा कंपनियों यानी 6,000 लोगों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने कहा कि बंदूकधारियों की एक टुकड़ी, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) कमांडो के अलावा दिल्ली पुलिस के लोगों को यहां सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के अलग-अलग हिस्सों और शहर में आने जाने वाली सभी जगहों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। आज सुबह कई लोगों को रास्ता बदलने और जगह-जगह बैरियर लगने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/national-delhi-on-high-alert-before-independence-day-10643354.html
No comments:
Post a Comment