Pages - Menu

Monday, August 12, 2013

Shikhar Dhawan Made Double Century, South Africa Lost The Match By 39 Runs


Shikhar dhawan

प्रिटोरिया। एकदिवसीय मैचों की त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ शिखर धवन ने धमाल मचाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा। धवन (248) के दोहरे शतक और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 109) के शानदार शतक की बदौलत भारत 'ए' ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 433 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 48.4 ओवर में 394 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका को 39 रनों से हरा दिया। 

433 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफीका ए के सलामी बल्लेबाज रीज हेनड्रिक्स और रीली रोसोव ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच 12.4 ओवर में 121 रनों की साझेदारी हुई। रोसोव (43) को 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज नदीम ने बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हेनड्रिक्स का साथ देने डीन एल्गर (15) मैदान पर आए लेकिन 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सुरेश रैना ने उन्हें पुजारा के हाथों आउट कराकर भारत को दूसरी सफलता दिला। 

इसके बाद हेनड्रिक्स का साथ देने बॉघन वान जारसविल्ड आए। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारो ओर आकर्षक शॉट लगाकर भारतीय कप्तान चेतेश्वर पुजारा के माथे पर चिंता की लकीर खिंच दी। तभी भारतीय कप्तान ने 25वां ओवर स्टुअर्ट बिन्नी को थमाया। इसी ओवर की पांचवी गेंद पर बिन्नी ने हेनड्रिक्स को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हेनड्रिक्स के आउट होने के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 203 रन था। हेनड्रिक्स के आउट होने के बाद जस्टिन ऑनटॉग बल्लेबाज के लिए मैदान पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/cricket/headlines-shikhar-dhawan-made-double-century-south-africa-lost-the-match-by-39-runs-10640839.html

No comments:

Post a Comment