Pages - Menu

Tuesday, August 13, 2013

We Didn't Start the Fire


spontaneous human combustion


चेन्नई। तीन महीने के राहुल के शरीर में खुद-ब-खुद आग लगने की बीमारी ने चिकित्सा जगत को हैरान कर दिया है। इतनी छोटी सी उम्र में बच्चा इस बीमारी से अब तक चार बार झुलस चुका है। राहुल इस समय चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।

अस्पताल के चिकित्सा विभाग का कहना है कि राहुल शरीर में अनायास आग लग जाने की बीमारी से पीड़ित है। हो सकता है कि शरीर के भीतर बनने वाली गैसों के त्वचा के जरिये बाहर निकलने के कारण खुद-ब-खुद आग लग जाती हो। इससे राहुल के सर और छाती पर गहरे जख्म बन गए हैं। बाल चिकित्सा विभाग के प्रमुख आर नारायण बाबू ने बताया, 'बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। राहुल को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।'

चेन्नई से सौ किमी दूर विल्लपुरम इलाके का राहुल पहली बार जन्म के नौ दिन बाद ही जल गया था। उसकी मां राजेश्वरी ने बताया, 'लोगों को लगा कि मैंने जानबूझकर अपने बच्चे को जला दिया है।' राहुल के पिता ने कहा, 'बेटे के इलाज में हमारे पास जो भी था, सब चला गया। हमें हमारी जाति समुदाय से बाहर निकाल दिया गया है। पिछले महीने भी उसके शरीर में आग लग गई थी।' किल्पौक मेडिकल कॉले के बर्न विशेषज्ञ डॉक्टर जे जगन मोहन राहुल की मां के दावों को सच नहीं मानते। उन्होंने कहा, 'बच्चे में अपने आप आग लग जाना मुमकिन नहीं है। पसीने में निकलने वाले ज्वलनशील पदार्थो का प्रतिशत बहुत कम होता है। यह इतना नहीं होता कि किसी के शरीर में आग लग जाए।'

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-we-didnt-start-the-fire-10643465.html

No comments:

Post a Comment