Pages - Menu

Sunday, September 8, 2013

10 Unkonw facts about Akshay Kumar

Akashay Kumar
1. 1990 के आसपास राजेश खन्ना को अपनी फिल्म 'जय शिव शंकर' के लिए युवा एक्टर की तलाश थी। अक्षय इस रोल को हासिल करने के लिए राजेश खन्ना के दफ्तर पहुंचे, लेकिन तीन-चार घंटे तक केबिन के बाहर इंतजार करने के बावजूद उनकी राजेश खन्ना से मुलाकात नहीं हो पाई। बाद में यही राजेश खन्ना उनके ससुर बने।
2. अक्षय किसी भी पेज पर ऊँ लिखने से पहले कुछ नहीं लिखते।
3. 'मास्टर शेफ' होस्ट कर चुके अक्षय कुमार बैंकॉक में शेफ की नौकरी कर चुके हैं। वहां उनकी पहली तनख्वाह 1500 रुपए थी।
4. अक्षय का लकी नंबर 9 है क्योंकि उनका जन्मदिन 9 सितंबर को हुआ था। इसलिए उनकी फिल्म बॉस का म्यूजिक भी आज रिलीज हो रहा है।
5. अक्षय फिल्मों में आने से पहले ही श्रीदेवी के साथ काम करना चाहते थे। उन्हें फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' में यह मौका मिला भी, लेकिन पहले तो फिल्म देरी से रिलीज हुई और उसके बाद पिट गई।
6. आठ बार अक्षय ने विजय और सात बार राज के नाम से किरदार किए हैं। इनमें से 5 बार उनका नाम राज मल्होत्रा रहा है।
7. फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए आठ बार नॉमिनेट होने के बावजूद अक्षय को 2 बार ही यह अवार्ड मिला। एक बार नेगेटिव रोल के लिए और दूसरी बार कॉमिक किरदार के लिए।
8. अक्षय कुमार ने 'सिंह इज किंग' में जो हीरे जड़ित पगड़ी पहनी थी, उसकी कीमत 65 लाख रुपए थी।
9. अक्षय उन 15 इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज में शामिल थे, जिन्हें ओलंपिक की मशाल उठाने के लिए कनाड़ा बुलाया गया था।
10. अक्षय को जापान का सर्वोच्च सम्मान 'कटाना' मिल चुका है।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-10-unkonw-facts-about-akshay-kumar-10710977.html

No comments:

Post a Comment