Pages - Menu

Thursday, September 5, 2013

Car Sales May Be Lower During Festival Season


car sales

नई दिल्ली। मांग में कमी के कारण मुश्किलों का सामना कर रही कार कंपनियों के लिए इस साल का त्योहारी सीजन भी खास गर्माहट भरा नहीं होगा। ईधन कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और कार कीमतों में इजाफा बिक्री के आंकड़ों पर हावी रह सकता है। उद्योग के जानकारों का कहना है कि इंडस्ट्री को संकट से बचाने के लिए सरकार को जरूरी आर्थिक राहत देने की जरूरत है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसीडेंट (ऑटोमोटिव एंड फार्म इक्यूपमेंट सेक्टर्स) पवन गोयनका ने कहा कि बाजार के हालात बेहद बुरे हैं। त्योहारी सीजन में मांग जुलाई और अगस्त के मुकाबले निश्चित रूप से ज्यादा रहेगी लेकिन पिछले वर्षो के त्योहारी सीजन के मुकाबले यह काफी कम रहेगी। ऑटो उद्योग के संगठन सियाम के सालाना सम्मेलन में गोयनका ने यह बात कही।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी एमडी संदीप सिंह ने कहा कि आम तौर पर त्योहारी सीजन में बिक्री में 20 फीसद की बढ़ोतरी होती है लेकिन इस साल ऐसे आसार नहीं हैं। पिछले महीनों के मुकाबले बिक्री में आठ से दस फीसद की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स के एमडी कार्ल स्लिम ने कहा कि यदि हम उद्योग के ट्रेंड को देखे तो बिक्री में पिछले साल के मुकाबले कम बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया ने कहा कि वृद्धि दर वापस हासिल करने के लिए नीतियों को विकास केंद्रित बनाना पड़ेगा। बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रेसीडेंट फिलिप वोन ने कहा कि कार उद्योग की हालत सुधारने के लिए सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करने की जरूरत है। बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने मौजूदा हालात के लिए ऑटो उद्योग को खुद जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि घरेलू उद्योग अपनी ही गलतियों की सजा भुगत रहा है। 

टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष में अपनी विकास योजनाओं पर 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अगले तीन साल में नए उत्पादों की लांचिंग पर 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा कर चुकी है। होंडा कार्स इंडिया ने 2,500 करोड़ रुपये की निवेश योजनाएं घोषित की हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन, अमेरिकी कंपनी फोर्ड और जापानी दिग्गज टोयोटा रुपये में गिरावट के चलते कार कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी। फॉक्सवैगन के एमडी अरविंद सक्सेना ने कहा कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी, अभी इस पर विचार किया जा रहा है।
फोर्ड इंडिया ने भी कीमतों में जल्द बढ़ोतरी करने के संकेत दिए हैं। कंपनी के प्रेसीडेंट और एमडी जोगिंदर सिंह ने कहा कि जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी। टोयोटा अक्टूबर से कार कीमत में बढ़ोतरी करेगी। इससे पहले भी कंपनी अपनी फॉ‌र्च्यूनर और कैमरी कारों की कीमतों में एक फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है।

Original.. http://www.jagran.com/news/business-car-sales-may-be-lower-during-festical-season-10700313.html

Related Stories

No comments:

Post a Comment