Pages - Menu

Thursday, September 5, 2013

Court Reserve Order on Salman Khan's Hit and Run Case

Salman Khan
मुंबई। अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले में यहां सत्र अदालत ने उनकी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला 24 सितंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। अभिनेता ने अपनी याचिका में अदालत से मीडिया को मामले की सुनवाई की सही और तथ्यात्मक रिपोर्टिग करने के निर्देश देने की मांग की थी।

न्यायाधीश एसडी देशपांडे ने सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दोंडेकर द्वारा दायर अन्य दो अर्जियों पर भी 24 सितंबर तक के लिए आदेश सुरक्षित रखने का फैसला सुनाया। एक अर्जी में मांग की गई थी कि दोंडेकर को इस मामले में अभियोजन पक्ष का सहयोग करने के लिए हस्तक्षेप की इजाजत दी जाए। दूसरी अर्जी में उनकी शिकायत को मजिस्ट्रेट से सत्र न्यायालय में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है। दोंडेकर ने अपनी याचिका में सलमान और पुलिस के खिलाफ झूठे सुबूत और गवाह अदालत में पेश करने के खिलाफ याचिका दायर की थी जिनकी वजह से सुनवाई में देरी हुई।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-court-reserve-order-on-salman-khans-hit-and-run-case-10701601.html

Related Stories

No comments:

Post a Comment