Pages - Menu

Wednesday, September 4, 2013

Delhi Cop Held For Raping 40-Year-Old Woman


rape

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। संसद सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के सिपाही द्वारा 40 साल की महिला को महिपालपुर स्थित होटल में ले जाकर रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर वसंत कुंज उत्तरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सिपाही अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को साकेत कोर्ट में पेश कर सिपाही को रिमांड पर ले लिया गया है। वहीं, आरोप लगने के बाद उसे निलंबित भी कर दिया गया है।
एडिशनल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पीड़ित महिला मूलरूप से उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है। पुलिस को दिए बयान में महिला ने कहा है कि वह सत्संग में भाग लेने दिल्ली आई हुई थी। सोमवार को वह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में थी। तभी अनिल ने उन्हें फोन कर महिपालपुर आने को कहा।
अकेले वहां जाने से इंकार पर अनिल ने उसे लेने के लिए परिचित को कार से भेजा। महिला उसमें सवार होकर महिपालपुर आ गई। अनिल उसे शीतल होटल ले गया और उसके साथ रेप किया। घटना के बाद रात 10 बजे महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी, लेकिन वसंत कुंज उत्तरी थाना पुलिस ने सुबह मामला दर्ज किया।

Original...  http://www.jagran.com/news/national-delhi-cop-held-for-raping-40yearold-woman-10697543.html

No comments:

Post a Comment