Pages - Menu

Friday, September 6, 2013

Hafeez Saeed to launch anti India drive


Hafeez Saeed

लाहौर। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्करे तैयबा का मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा [जेयूडी] शुक्रवार से भारत विरोधी रैली शुरू करने जा रहा है। लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और वर्ष 2008 में 26/11 को हुए मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद इस रैली का नेतृत्व करेगा।
नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के बीच जेयूडी ने अपने कार्यकर्ताओं, अन्य राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों से शुक्रवार को रावलपिंडी में इकट्ठा होने की अपील है। दफाई पाकिस्तान कारवां नाम की यह भारत विरोधी रैली रावलपिंडी से शुरू होगी और इस्लामाबाद पहुंचकर समाप्त होगी। इस्लामाबाद में जनसभा भी आयोजित की जाएगी। जेयूडी ने दावा किया है कि इस रैली में उसके हजारों समर्थक हिस्सा लेंगे। 

हाफिज ने सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के अलावा पीपीपी, पीटीआई, पीएमएल -क्यू, जेयूआइएफ, जेयूआइ-एस, जमात-ए-इस्लामी और एमक्यूएम को रैली में शामिल होने का न्यौता दिया है। उसने हुर्रियत कांफ्रेस के नेताओं को भी रैली में शामिल होने को कहा है।

Original.. http://www.jagran.com/news/world-hafeez-saeed-to-launch-anti-india-drive-10702951.html

Related Stories

No comments:

Post a Comment