मुंबई। प्रभुदेवा की अगली फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ कट्रीना कैफ को साइन नहीं किया गया है। फिल्म 'वांटेड' से एक्शन-मसाला वाली मनोरंजक फिल्मों की नई लहर शुरू करने के बाद सलमान और कोरियोग्राफर से निर्देशक बने प्रभुदेवा एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसका निर्माण टिप्स द्वारा किया जाएगा।
कट्रीना के इस फिल्म में अब न होने से सल्लू और कैट का रोमांस देखने को नहीं मिल पाएगा। ऐसी अफवाहें थीं कि प्रभुदेवा की इस फिल्म में सलमान और कट्रीना दोबारा से पर्दे पर नजर आएंगे। टिप्स के रमेश तौरानी ने बताया कि हमने इस फिल्म के लिए कट्रीना को साइन नहीं किया है। सलमान के साथ किस अभिनेत्री को लेना है, इस पर हमने अभी सोचा नहीं है। हम अभी कहानी पर ही काम कर रहे हैं। कहानी अभी तक पूरी नहीं हुई है।
सलमान और कट्रीना को पिछली बार 'एक था टाइगर' में एक साथ देखा गया था। सलमान की व्यस्तता की वजह से फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
Original... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-katrina-will-not-seen-with-salman-in-prabhu-devas-next-film-10700315.html
No comments:
Post a Comment