Pages - Menu

Wednesday, September 4, 2013

Mallika Sherawat Swayamvar in the Shadow of Taj

Queen of controversies
आगरा, [जासं]। राहुल महाजन, राखी सावंत और वीना मलिक जैसी हस्तियों के बाद अब बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का स्वयंवर होने जा रहा है। रिएलिटी शो मल्लिका के स्वयंवर की शुरुआत मोहब्बत की मिसाल ताजमहल के साये में होगी। बुधवार से शुक्रवार तक मेहताब बाग में शूटिंग होनी है।
 
इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से बाकायदा अनुमति ली गई है। संरक्षित स्मारक मेहताब बाग, विश्वदाय स्मारक ताज के ऐन पीछे यमुना पार स्थित है। यहां से ताज का यमुना नदी के साथ बहुत खूबसूरत दृश्य नजर आता है। सोल प्रोडक्शन प्रा.लि. द्वारा ली गई अनुमति के अनुसार मेहताब बाग में शो का प्रोमो शूट किया जाएगा। शूटिंग में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत भी बुधवार को आगरा आ रही हैं।

मेहताब बाग में मल्लिका पर कई दृश्य फिल्माए जाने हैं। उन्हें ताज के बैकड्रॉप पर घूमते-फिरते, शो के प्रस्तोता से बात करते और शो के विषय में बताते हुए फिल्माया जाएगा। इस दौरान शो के कुछ प्रतिभागियों पर भी दृश्य फिल्माए जाएंगे।

पूर्व में प्रसारित हो चुका रिएलिटी शो स्वयंवर बहुत लोकप्रिय रहा है। इससे पहले वीना मलिक के स्वयंवर के प्रोमो की शूटिंग भी आगरा में हुई थी। परंतु इस बार मल्लिका शेरावत के जुड़ने से कार्यक्रम के और ज्यादा लोकप्रिय होने की उम्मीद है। इस शो से पोर्न स्टार एवं बॉडीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के भी जुड़ने की खबर है। सोल प्रोडक्शन के लाइन प्रोड्यूसर सत्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आगरा में केवल प्रोमो ही शूट किया जाएगा। इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग उदयपुर में भी की गई है।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-mallika-sherawat-swayamvar-in-the-shadow-of-taj-10696785.html

No comments:

Post a Comment