नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम पद के संभावित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी उनके मुकाबले काफी पिछड़ चुके हैं।
पिछले छह माह के दौरान मोदी की ऑनलाइन लोकप्रियता में 126 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वाराज शीर्ष 20 लोगों की सूची से पहली बार बाहर हो गई हैं।
एक सर्वे के मुताबिक, जहां मोदी की ऑनलाइन लोकप्रियता में इजाफा हुआ है वहीं राहुल की लोकप्रियता में दो फीसद की कमी आई है।
सर्वे में यह बात सामने आई है कि मोदी की लोकप्रियता राहुल के मुकाबले नौ गुना अधिक है जबकि कांग्रेस महासचिव और हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले दिग्विजय की लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।
वह 20वें स्थान से छलांग लगाकर लोकप्रिय लोगों की सूची में सातवें स्थान पर पहुंच चुके हैं। मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक मीनाक्षी नटराजन पर दिग्विजय के दिए हालिया बयान ने उनकी ऑनलाइन लोकप्रियता बढ़ा दी है।
Original... http://www.jagran.com/news/national-modi-most-mentioned-online-claims-survey-10699721.html
No comments:
Post a Comment